Friday, 8 October 2010

क्या बात है ?

दिल्ली विश्वविधालय के छात्रों को सरकार का तोहफा

दिल्ली विश्नविधालय के छात्र फैशन के मामले मे पहले ही आगे थे इसके साथ ही अब वे टेक्नोलोजी में भी हाईटेक होने जा रहे है। सरकार छात्रों को यह तोहफा इन्फर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन (आईसीटी) योजना के तहत देने जा रही है। शुरुआत डीयू के 65 काँलेजों को 80-80 कंप्यूटर देकर की जा रही है, साथ ही कॉलेजो को वाई-फाई नेटवर्क की सौगात भी मिलेगी। यह तोहफा अपने आप में खास है, चुँकि ज्यादातर कॉलेजों की लाईब्रेरी में नयेपन का अभाव है। सर्वर जुडने के साथ ही देश-विदेश में हो रही नित नई रिसर्च, ई-कटेंट का सीधा फायदा छात्रों को मिलने लगेगा। डीयू की ऑनलाइन परीक्षा कराने व जल्द परीक्षा-परिणाम जारी करने की योजना को भी बल मिलेगा। इससे छात्रों की तो चाँदी है ही साथ में डीयू की साख को भी चार चाँद लग जायेंगे।

No comments:

Post a Comment